बॉस की प्रताड़ना: छुट्टी के दिन भी काम, सिल्लोड में कृषि सहायक ने कार्यालय में लगाई फांसी

सिल्लोड: तालुका कृषि अधिकारी की प्रताड़ना से तंग आकर कृषि सहायक द्वारा कृषि कार्यालय में ही आत्महत्या करने का चौंकाने वाला मामला सिल्लोड में सामने आया है। सिल्लोड शहर के तालुका कृषि कार्यालय में कर्मचारी ने यह कठोर कदम उठाया।
सिल्लोड शहर के तालुका कृषि कार्यालय में कृषि सहायक योगेश शिवराम सोनवणे ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। तालुका कृषि अधिकारी ज्ञानेश्वर शामलाल बरधे और कृषि सहायक किशोर उत्तमराव बोराडे की प्रताड़ना से तंग आकर योगेश ने यह कदम उठाया है।
परिवार का आरोप है कि ज्ञानेश्वर बरधे और किशोर बोराडे ने साजिश के तहत योगेश सोनवणे को ड्यूटी के दौरान अपमानित किया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इसके अलावा, छुट्टी के दिन भी अतिरिक्त काम सौंपा जाता था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर योगेश ने फांसी लगाई।
योगेश के परिवार की शिकायत पर सिल्लोड शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।