Breaking NewsSocial MediaUttar Pradesh

राहुल गांधी का भाजपा पर हमला: ‘नफरत में डूबा देश कभी तरक्की नहीं कर सकता’

रायबरेली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर पूंजीपतियों को बढ़ावा देने और वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “नफरत में डूबा देश कभी तरक्की नहीं कर सकता। भारत हमेशा प्रेम का देश रहा है और ऐसा ही रहेगा।”

राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे की शुरुआत बछरावां में पार्टी कार्यकर्ताओं और युवाओं से बातचीत करके की। इसके बाद उन्होंने ऊंचाहार के जगतपुर में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के नायक राणा बेनी माधव सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया।

मीडिया पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने मीडिया पर कटाक्ष करते हुए कहा, “मुझे कहना होगा कि वे मोदी, अडानी और अंबानी के मित्र हैं। वे किसानों, मजदूरों और महंगाई की खबरें नहीं दिखाते। उनकी प्राथमिकता केवल पूंजीपतियों की खबरें दिखाना है। उनका काम सरकार को जवाबदेह ठहराना है, लेकिन अब वे अपना काम ठीक से नहीं कर रहे।”

संविधान की रक्षा पर बल

वर्ष 1857 के विद्रोह के महापुरुषों को याद करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “संविधान ही भारत की आवाज है। गांधी, आंबेडकर और नेहरू ने इसे हमें दिया। इन महापुरुषों ने देश के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और जेल गए। आज राजनीतिक दलों और मीडिया का कर्तव्य है कि वे संविधान की रक्षा करें।”

देश को ‘बेचे’ जाने का आरोप

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार देश की संपत्तियों को पूंजीपतियों को बेच रही है। उन्होंने कहा, “एयरपोर्ट, बंदरगाह, रेलवे, सब कुछ बेचा जा रहा है। महंगाई बढ़ रही है और भाजपा केवल अमीरों को फायदा पहुंचा रही है।”

उन्होंने अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का जिक्र करते हुए कहा, “हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर की यात्रा की ताकि यह संदेश दें कि यह नफरत नहीं, प्रेम का देश है।”

भाजपा कार्यकर्ताओं को नजरबंद करने का आरोप

भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की यात्रा के दौरान उन्हें नजरबंद कर दिया गया था। वर्मा ने कहा, “25 कार्यकर्ताओं के साथ हमें जबरन नगर पंचायत कार्यालय में रोका गया।” हालांकि, पुलिस ने इस मामले में कोई पुष्टि नहीं की है।

राहुल गांधी ने अपने दौरे के दौरान हनुमान मंदिर का दौरा किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत रखने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi