इचाक हिंसा पर बड़ी कार्रवाई, 24 हिंदू और 21 मुस्लिम आरोपी, 3 गिरफ्तार

झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन में महाशिवरात्रि के दौरान लाउडस्पीकर लगाने को लेकर विवाद हिंसक हो गया। इस दौरान पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। मामले में दोनों पक्षों के 45 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एफआईआर में 24 हिंदू, 21 मुस्लिम आरोपी
पुलिस गश्ती दल के दारोगा मंगल उरांव के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई। आरोपियों पर षड्यंत्र के तहत पुलिस के कार्य में बाधा डालने, धार्मिक उन्माद फैलाने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और कानून-व्यवस्था भंग करने के गंभीर आरोप लगे हैं।
पुलिस ने बताया कि एफआईआर में 24 हिंदू और 21 मुस्लिम लोगों को नामजद किया गया है। इसके अलावा, तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान इस प्रकार है:
- शिवकुमार उर्फ बुला (25) पिता स्व. बंगाली महतो
- बुला उर्फ अजीत (23) पिता बद्री महतो
- अशरफ मियां पिता स्व. इब्राहिम मियां
पुलिस ने अफवाहों से बचने की अपील की
घटना के बाद एएसपी अमित कुमार और एसडीओ सदर ने क्षेत्र के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाहों पर नजर रखी जा रही है, और व्हाट्सएप ग्रुप्स की भी मॉनिटरिंग तेज कर दी गई है।
इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, और प्रशासन स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश कर रहा है।