अपनी नाबालिग बेटी को ड्राइवर संग देखकर चढ़ा पिता का पारा, दो दिन बंधक बनाकर मौत के घाट उतारा!

बीड: आष्टी तालुका में एक ट्रक ड्राइवर की निर्मम पिटाई और हत्या का मामला सामने आया है। आरोपियों ने ड्राइवर को दो दिनों तक एक शेड में बंद करके बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।
क्या है मामला?
मृतक की पहचान विकास बनसोडे के रूप में हुई है, जो जालना जिले के भोकरदन तहसील के वीरेगांव निवासी था। वह आष्टी तालुका के भाऊसाहेब क्षीरसागर के ट्रक पर ड्राइवर के तौर पर काम करता था। क्षीरसागर को संदेह था कि विकास का उनकी नाबालिग बेटी के साथ प्रेम संबंध था। इसी शक के कारण कुछ दिनों पहले उसे नौकरी से निकाल दिया गया था, लेकिन दोनों के रिश्ते जारी थे।
शर्मनाक घटना का खुलासा
बीते हफ्ते, जब विकास अपनी प्रेमिका से मिलने आया, तो दोनों को खेत में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया गया। यह देखते ही लड़की के पिता भाऊसाहेब क्षीरसागर का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर विकास को पकड़ लिया और उसे दो दिनों तक एक टिन शेड में बंद कर दिया।
बेरहमी से की पिटाई, मौत के बाद आरोपी फरार
बंद शेड में विकास को दोरी और बिजली के तारों से बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसका पूरा शरीर काला-नीला पड़ गया। दर्द से तड़पते हुए उसने दम तोड़ दिया। हत्या के बाद आरोपी उसका शव लेकर कड गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और वहां छोड़कर फरार हो गए।
10 लोगों पर केस दर्ज, एक गिरफ्तार
घटना सामने आने के बाद पुलिस ने भाऊसाहेब क्षीरसागर समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
प्रेम संबंध के कारण हुआ निर्मम अपराध
इस अमानवीय घटना के कारण पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। वहीं, मृतक के परिवार ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।