‘इतिहास के नाम पर देश का वर्तमान खराब न करें’ – खान एजाज़ अहमद की शांति की अपील

नागपुर: नागपुर में हुई हिंसा पर CMBC प्लेटफॉर्म के डायरेक्टर और खासदार टाइम्स के संपादक खान एजाज़ अहमद ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि हिंसा से कुछ भी हासिल नहीं होगा, बल्कि इससे समाज और देश को ही नुकसान पहुंचेगा।
‘नफरत की सियासत को न बढ़ने दें’ – खान एजाज़ अहमद
खान एजाज़ अहमद ने कहा,
“हमें भाईचारे की मिसाल पेश करनी चाहिए, न कि नफरत की राजनीति में फंसना चाहिए। कुछ लोग अपने फायदे के लिए इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं और समाज में नफरत फैलाने की साजिश कर रहे हैं।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि औरंगजेब और छत्रपति संभाजी महाराज की लड़ाई मज़हबी नहीं थी, लेकिन कुछ अवसरवादी लोग उसे धार्मिक रंग देकर देश में हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।
‘कब्र के साथ छेड़छाड़ सनातन संस्कृति नहीं’
खान एजाज़ अहमद ने कहा कि,
“मरने के बाद किसी की कब्र के साथ छेड़छाड़ करना, उसे तोड़ना या नेस्तनाबूद करना यह सनातन धर्म की संस्कृति नहीं है। हमें इन विवादों में उलझने की बजाय असली मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।”
‘क्या हम इस तरह विश्वगुरु बनेंगे?’
खान एजाज़ अहमद ने आगे कहा,
“अगर हम यूं ही आपस में लड़ते रहेंगे तो दुनिया में क्या संदेश जाएगा? क्या हम इस तरह विश्वगुरु बनेंगे? क्या हमारी देशभक्ति इतनी कमजोर हो गई है कि हम एक फिल्म देखकर हिंसक बन जाते हैं?”
‘शांति ही समाधान है’
अंत में, खान एजाज़ अहमद ने लोगों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा,
“हिंसा से न तो किसी का भला हुआ है और न कभी होगा। हमें सोच-समझकर काम लेना चाहिए और आपसी सौहार्द को बनाए रखना चाहिए।”