छाया शर्मा ने गौशाला में मांस रखकर दंगा भड़काने की रची साजिश, दो आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

गाजियाबाद, 18 मार्च (हि.स.)। थाना सिहानी गेट पुलिस ने शिवचंडी मंदिर स्थित गौशाला, लोहियानगर में मांस रखकर धार्मिक उन्माद फैलाने और दंगा कराने की साजिश का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक महिला समेत तीन आरोपी फरार हैं।
साजिश का ऐसे हुआ पर्दाफाश
डीसीपी (नगर) राजेश कुमार ने बताया कि 12 मार्च की रात करीब 10 बजे गौ सेवक एवं पशु संरक्षणकर्ता पवन तोमर को सूचना मिली कि लोहियानगर स्थित गौशाला में गौमांस और पशुओं का मांस रखा गया है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मांस बरामद किया और उसे परीक्षण के लिए राजकीय पशु चिकित्सालय, सदर गाजियाबाद भेजा। जांच में मांस भैंस या उसके वंशज का पाया गया।
मुख्य आरोपी छाया शर्मा और उसके साथी
पुलिस जांच में पता चला कि यह साजिश छाया शर्मा निवासी शिवचंडी मंदिर, लोहियानगर ने रची थी। उसके कहने पर योगेश चौधरी (निवासी जहांगीराबाद, बुलंदशहर), ऋषभ और उसका भाई शिवम (निवासी ग्राम अजनारा, तहसील शिकारपुर) ने गौशाला में मांस रखा था, जिससे शहर में सांप्रदायिक तनाव फैलाया जा सके।
मंदिर पर कब्जे के लिए रची गई थी साजिश
इस साजिश में नंदकिशोर शर्मा भी शामिल था। उसने पहले से विवादित शिवचंडी मंदिर स्थित गौशाला पर कब्जे की मंशा से छाया शर्मा के साथ मिलकर होली से एक दिन पहले यह सुनियोजित षड्यंत्र रचा।
दो गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी
मामले में अरुण भारद्वाज की शिकायत पर थाना सिहानी गेट में धार्मिक उन्माद व दंगा भड़काने के आरोप में धारा 248(ए), 353(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में यह भी सामने आया कि छाया शर्मा ने गौशाला को अरुण भारद्वाज से खाली कराने के लिए यह योजना बनाई थी।
आरोपी योगेश चौधरी ने एक नए नंबर की सिम लेकर गौशाला में मांस रखवाने की सूचना दी और फिर उसी रात नंबर बंद कर दिया। पुलिस ने योगेश और शिवम को लोहियानगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि छाया शर्मा, ऋषभ और नंदकिशोर शर्मा अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।