औरंगाबाद: हर्सूल में 180 अतिक्रमण ध्वस्त, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जमीन खाली

औरंगाबाद। हर्सूल इलाके के गट क्रमांक 216 और 217 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रस्तावित आवासीय परियोजना के लिए नगर निगम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 180 अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया।
बिना पुलिस सुरक्षा के कार्रवाई, नागरिकों का विरोध
नगर निगम के दस्ते ने बिना पुलिस सुरक्षा के सुबह 10 बजे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। स्थानीय नागरिकों ने इसका विरोध किया और हंगामा किया। नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों पर हमला करने के लिए कुछ लोग आगे बढ़े, लेकिन अधिकारियों ने विरोध को दरकिनार करते हुए जेसीबी की मदद से टीन शेड वाले 180 छोटे-बड़े अतिक्रमण हटा दिए।
150 कर्मियों का दल तैनात
नगर निगम ने अभियान के लिए नागरिक मित्र दस्ते, सफाई निरीक्षक, दमकल कर्मी, स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस सहित 150 कर्मियों को तैनात किया था। यह कार्रवाई सुबह 10.30 बजे शुरू हुई और दोपहर 2.30 बजे तक चली।
बिजली और अन्य सुविधाएं थीं, लेकिन जमीन के कागजात नहीं
इन अतिक्रमणों में रहने वाले लोगों के पास बिजली मीटर, आधार कार्ड और चुनाव पहचान पत्र जैसी सुविधाएं थीं, लेकिन जमीन के कोई वैध कागजात नहीं थे। कई लोग 20 से 25 वर्षों से इस जगह पर रह रहे थे।
गट क्रमांक 217 में अब भी कुछ पक्के अतिक्रमण बाकी
सोमवार को गट क्रमांक 216 के अतिक्रमण हटाए गए, जबकि गट क्रमांक 217 में कुछ पक्के घर अब भी मौजूद हैं। नगर निगम के सूत्रों के अनुसार, जल्द ही इन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
संवेदनशील पल: चार किलो बाजरा और बीमार पिता-पुत्र की मदद
अतिक्रमण हटाने के दौरान एक महिला ने अपने घर में रखे चार किलो बाजरा को बचाने की गुहार लगाई। नगर निगम के कर्मचारियों ने मानवीयता दिखाते हुए उसे उसका बाजरा लौटा दिया। वहीं, एक अन्य घर में पिता-पुत्र गंभीर रूप से बीमार पाए गए, जिन्हें पहले सुरक्षित बाहर निकाला गया और फिर कार्रवाई की गई।
नगर निगम का रुख सख्त
नगर निगम लंबे समय से इस जमीन को खाली कराने की योजना बना रहा था, लेकिन सुरक्षा कारणों से कार्रवाई टलती रही। चार दिन पहले ही नागरिकों को स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी। अब नगर निगम ने साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।