चलती बाइक पर अधिवक्ता का गला रेतने के बाद हमलावर ने लगाए मोदी-योगी जिंदाबाद, जय श्रीराम के नारे

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में मंगलवार को एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई, जहां एक अधिवक्ता पर चलती बाइक पर ही हमला कर दिया गया। हमलावर ने धारदार हथियार से अधिवक्ता का गला रेत दिया और फिर ‘मोदी-योगी जिंदाबाद’ और ‘जयश्रीराम’ के नारे लगाए। हमलावर ने भागने का भी कोई प्रयास नहीं किया और स्थानीय लोगों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
घटना अंतू थाना क्षेत्र के बाबूगंज बिराहिमपुर के रहने वाले 35 वर्षीय अधिवक्ता सुभाषचंद गुप्ता के साथ हुई। अधिवक्ता के साथ बाइक पर सवार अजय वर्मा नामक युवक ने अचानक चाकू निकालकर उनका गला रेत दिया। यह वारदात श्रीराम तिराहे के पास हुई, जब अधिवक्ता कचहरी से सदर तहसील जा रहे थे।
कैसे हुआ हमला?
अधिवक्ता सुभाषचंद गुप्ता मंगलवार सुबह गांव के ही अजय वर्मा को अपनी बाइक पर कचहरी लेकर आए थे। दिनभर अजय उनके साथ ही मौजूद रहा और शाम करीब 3:30 बजे जब अधिवक्ता तहसील जा रहे थे, तब अजय भी उनके साथ बाइक पर बैठ गया। लेकिन जैसे ही वे श्रीराम तिराहे के पास पहुंचे, अजय ने अचानक चाकू निकालकर अधिवक्ता का गला रेत दिया।
हमलावर ने भागने की नहीं की कोशिश
घटना के बाद सड़क पर हड़कंप मच गया, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी भागने की बजाय वहीं खड़ा रहा और धार्मिक नारे लगाने लगा। लोगों ने पहले डर की वजह से उसके पास जाने की हिम्मत नहीं की, लेकिन बाद में उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
घायल अधिवक्ता की हालत गंभीर
गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को स्थानीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल अर्जुन सिंह, सीओ सिटी शिवनारायण वैश और एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह भारी पुलिस बल के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे।
हमलावर का मानसिक संतुलन संदिग्ध?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमला करने के बाद अजय वर्मा विक्षिप्त जैसा व्यवहार कर रहा था। हालांकि, पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि यह हमला साजिश के तहत किया गया या आरोपी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और हमले के पीछे की वजहों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। वहीं, इस सनसनीखेज घटना से शहर में दहशत का माहौल है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच आगे बढ़ा रही है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकसी बढ़ा दी गई है।