Breaking NewsCrime NewsJalna

भोकरदन की भीड़ में खौफ फैलाने वाली जेबकतरी गैंग दबोची गई, तीन शातिर चोर रंगेहाथ गिरफ्तार!

रिपोर्ट: करीम लाला

भोकरदन शहर में इन दिनों चोरों की गतिविधियों में तेजी से इज़ाफा हो रहा है, जिससे नागरिकों के बीच भय का माहौल बन गया है। मंगलवार को दोपहर में तीन संदिग्ध पाकेटमारों की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही पुलिस उपनिरीक्षक पवन राजपूत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को धरदबोचा।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आकाश छोड़ू परदेशी (निवासी बस स्टैंड के पास, जालना), सैयद सोहेल सैयद आलम (निवासी मालीपुरा, जालना) और सैयद उस्मान (निवासी किराडपुरा, औरंगाबाद) का समावेश है।

गिरफ्तारी के बाद इन आरोपियों को जब पुलिस शहर से पैदल ले जा रही थी, तब वह दृश्य काफी रोमांचक और चर्चा का विषय बन गया। इस कार्रवाई में पुलिस कर्मी शिवाजी जाधव, विकास जाधव, योगेश गवळी और दीपक इंगळे ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

यह पूरी कार्रवाई भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जेबकतरी करने वाली गैंग के खिलाफ की गई, जो नागरिकों के लिए राहत भरी साबित हुई है। पुलिस द्वारा आरोपियों पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है और शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी और सख्ती और बढ़ाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button