सेक्स चैट के चक्कर में अश्लील डॉक्टर बना साइबर ठगी का शिकार, 94 लाख रुपये गंवाए

मुंबई : शहर में एक चौंकाने वाला साइबर क्राइम सामने आया है, जहां 35 वर्षीय डॉक्टर सोशल मीडिया पर फर्जी महिला प्रोफाइल के जाल में फंसकर 94 लाख रुपये गँवा बैठे। ठगों ने डॉक्टर से दोस्ती की, फिर अंतरंग चैट और तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल कर बड़ी रकम वसूल ली।
पुलिस के अनुसार, फरवरी में डॉक्टर की पहचान सोशल मीडिया पर “सोम्या अवस्थी” नामक महिला से हुई। उसने खुद को दिल्ली निवासी और चंडीगढ़ में एमबीबीएस छात्रा बताया। बातचीत बढ़ने पर उसने अकेलापन जताकर गिफ्ट और पैसे की मांग शुरू की। डॉक्टर ने कई बार उसके बताए खाते में रकम भेजी, लेकिन कभी कोई सबूत नहीं मिला।
बाद में दोनों के बीच निजी चैटिंग शुरू हुई और महिला ने डॉक्टर से अंतरंग तस्वीरें भी ले लीं। मई में उसने मुंबई आने का बहाना कर डॉक्टर से बिजनेस क्लास टिकट बुक करवाई, लेकिन वह फ्लाइट अस्तित्व में ही नहीं थी।
2 मई को महिला ने व्हाट्सऐप पर एक तस्वीर भेजी और दावा किया कि थाईलैंड के हैकर ने उनकी चैट हैक कर ली है। उसने धमकी दी कि अगर 3.10 बिटकॉइन (करीब 2.5 करोड़ रुपये) का भुगतान नहीं किया गया तो निजी तस्वीरें और चैट वायरल कर दी जाएंगी। डॉक्टर के इनकार पर महिला ने उसे मेडिकल एसोसिएशन और ऑफिस तक बदनाम करने की धमकी दी।
डर और दबाव में आकर डॉक्टर ने कई बैंकों से कर्ज लिया और करीब 94 लाख रुपये आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। रकम भेजते समय खाते का नाम “जसलीन कौर” देखकर उसे शक हुआ। जांच करने पर पता चला कि महिला वास्तव में एमबीबीएस की छात्रा नहीं थी, बल्कि उसने आर्ट्स की पढ़ाई की थी।
सच्चाई सामने आने पर डॉक्टर ने साइबर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तकनीकी जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों तक पहुँचने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।
👉 यह मामला साइबर ठगी का एक और खतरनाक रूप सामने लाता है, जिसमें भावनात्मक ब्लैकमेलिंग और निजी जानकारी का दुरुपयोग कर बड़े पैमाने पर वसूली की जाती है।
