औरंगाबाद में नशे में धुत कारचालक का उत्पात: 6 लोगों को रौंदा, महिला और किशोरी गंभीर रूप से घायल

औरंगाबाद शहर में देर रात एक नशे में धुत कारचालक ने पदमपुरा से समर्थनगर इलाके तक जबरदस्त हंगामा मचाया। तेज रफ्तार कार से उसने 6 लोगों को रौंद दिया और तीन वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला और एक 13 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गईं। गुस्साए लोगों ने आरोपी चालक को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम संकेत शंकर अंभोरे (निवासी पदमपुरा) है। वह रात में क्रांति चौक से पदमपुरा की ओर जा रहा था। अहिल्यादेवी होळकर चौक के पास उसने सड़क पर पैदल जा रही अनसाबाई भागीरथ बरंडवाल (55 वर्ष, निवासी हडको) और 13 वर्षीय लड़की को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना के बाद कुछ युवकों ने उसकी कार का पीछा किया, लेकिन अंभोरे कार को तेज गति से मध्यवर्ती बस स्टैंड की ओर भगाता रहा। कार्तिकी सिग्नल पर उसने एक कार को टक्कर मार दी और सावरकर चौक की ओर भाग निकला। इसके बाद बंडू वैद्य चौक पर उसने एक बाइक को धक्का दिया और अंत में समर्थनगर इलाके में एक स्कॉर्पियो गाड़ी से टकरा जाने के बाद कार रुक गई।
इस दौरान पीछा कर रहे युवकों ने उसे पकड़ लिया। जांच में पता चला कि चालक शराब के नशे में था। गुस्साए नागरिकों ने मौके पर ही उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही क्रांति चौक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। इस मामले में प्रकाश कटारे की शिकायत पर क्रांति चौक थाने में देर रात मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
