जामखेड में खौफनाक वारदात! होटल वेटर ने लकड़ी की लाठी से युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

जामखेड तालुका के शिऊर फाटा इलाके में एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। यहां एक होटल में देर रात वेटर ने बिना किसी कारण के एक युवक पर लकड़ी की लाठी से हमला कर दिया। इस हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी वेटर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपअधीक्षक प्रविणकुमार लोंखडे और पुलिस निरीक्षक दशरथ चौधरी मौके पर पहुंचे।
मृतक युवक का नाम ज्योतीराम शामराव काशिद (उम्र 36, निवासी – सारोळा) है। इस मामले में मृतक के भाई लक्ष्मण शामराव काशिद (उम्र 30) की शिकायत पर जामखेड पुलिस स्टेशन में आरोपी दीपक गुलाबराव सातपुते (निवासी – मनमाड, जिला नाशिक) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 17 तारीख की शाम ज्योतीराम काशिद घर से मोबाइल पर बात करते हुए बाहर निकले थे। लेकिन रातभर वे घर नहीं लौटे। सुबह भाई लक्ष्मण काशिद ने उन्हें फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसी बीच सुबह करीब 9:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि शिऊर फाटा स्थित एक होटल में ज्योतीराम पर हमला हुआ है और वह गंभीर रूप से घायल है। जब परिवारजन घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां खून से लथपथ लकड़ी की लाठी पड़ी हुई थी।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी वेटर दीपक सातपुते ने कबूल किया कि उसने ही बिना किसी कारण के ज्योतीराम पर लाठी से वार किया था, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक ज्योतीराम काशिद अपने पीछे माता-पिता और एक भाई को छोड़ गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही जामखेड पुलिस स्टेशन के उपनिरीक्षक किशोर गावडे, रविंद्र वाघ, देवीदास पळसे, नवनाथ शेकडे, गणेश काळाने और कुलदीप घोळवे घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में लिया। इसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता संजय कोठारी को जानकारी दी गई। वे तुरंत एंबुलेंस और साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को जामखेड ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम किया गया। मामले की आगे की जांच जामखेड पुलिस स्टेशन के निरीक्षक दशरथ चौधरी कर रहे हैं।
