Breaking NewsMumbaiPolitics

महाराष्ट्र BEST चुनाव 2025: ठाकरे ब्रदर्स को करारी हार, शशांकराव पैनल ने मारी बाजी

मुंबई: महाराष्ट्र में द बेस्ट एम्प्लॉइज कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी (BEST) चुनाव 2025 के नतीजे देर रात घोषित किए गए। 18 अगस्त को हुए मतदान की गिनती 19 अगस्त को शुरू होनी थी, लेकिन भारी बारिश के चलते वोटों की गिनती देर से शुरू हुई और नतीजे देर रात सामने आए।

ठाकरे ब्रदर्स को बड़ा झटका

इस चुनाव में सबसे चर्चित रहे ठाकरे ब्रदर्स—उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे—के उत्कर्ष पैनल को एक भी सीट नहीं मिली। शिवसेना (उद्धव गुट) और मनसे के इस करारे पराजय से न केवल दोनों भाइयों की राजनीतिक साख को झटका लगा है, बल्कि आने वाले मुंबई नगर निगम चुनाव से पहले उनकी रणनीति पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

शशांकराव पैनल का शानदार प्रदर्शन

21 सीटों पर हुए इस चुनाव में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन शशांकराव पैनल ने किया। इस पैनल ने 14 सीटों पर जीत दर्ज कर पटपेढ़ी की सत्ता अपने हाथ में ले ली। वहीं, प्रसाद लाड, नितेश राणे और किरण पावस्कर के नेतृत्व वाले महायुति समर्थित सहकार समृद्धि पैनल ने 7 सीटों पर जीत हासिल की।

9 साल बाद बदली सत्ता

ठाकरे गुट की कामगार सेना का पिछले 9 वर्षों से BEST पटपेढ़ी पर वर्चस्व रहा है। लेकिन इस बार उनकी हार ने सत्ता समीकरण पूरी तरह बदल दिए। ठाकरे बंधुओं का एक साथ आना भी उनकी साख बचाने में नाकाम रहा।

राजनीतिक भविष्य पर सवाल

शिवसेना और मनसे ने इस चुनाव को अपनी ताकत दिखाने का बड़ा अवसर माना था। लेकिन करारी हार के बाद ठाकरे ब्रदर्स की राजनीतिक स्थिति कमजोर हो गई है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह हार न केवल उनके संगठनात्मक ढांचे पर असर डालेगी बल्कि मुंबई नगर निगम चुनाव में उनकी पकड़ पर भी गंभीर सवाल खड़े करेगी।

👉 संक्षेप में

  • चुनाव कुल 21 सीटों के लिए हुए।
  • शशांकराव पैनल – 14 सीटों पर विजयी
  • सहकार समृद्धि पैनल – 7 सीटें जीतीं
  • ठाकरे ब्रदर्स – एक भी सीट नहीं मिली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button