पारस नगरी में गूंजे ‘हर हर महादेव’ के नारे, शिवशक्ति मंडल ने किया भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन

बाळापुर: (प्रतिनिधि–अब्दुल साबिर) तालुका के पारस नगरी में सावन माह के अंतिम सोमवार को ‘हर हर महादेव’ के गगनभेदी नारों के बीच भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यह परंपरा पिछले 12 वर्षों से लगातार शिवशक्ति मंडल पारस द्वारा निभाई जा रही है।
इस वर्ष भी कांवड़ यात्रा का आयोजन मंडल के संस्थापक अध्यक्ष नरेश चावरिया की अध्यक्षता में किया गया। यात्रा में बड़ी संख्या में विभिन्न जाति और धर्म के लोग शामिल हुए और श्रद्धा भक्ति के साथ भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला परिषद समाज कल्याण सभापति सौ. आम्रपाली ताई अविनाश खंडारे के हस्ते टी-पॉइंट पर महाआरती संपन्न हुई। हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में यात्रा का माहौल भक्तिमय हो उठा।
इस अवसर पर शिवशक्ति मंडल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। अध्यक्ष नरेश चावरिया ने सभी कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसी सहयोग और एकता के कारण कांवड़ यात्रा हर साल सफलतापूर्वक संपन्न होती है।
