AurangabadBreaking NewsCrime News

औरंगाबाद में ढोल रखने के विवाद से खूनखराबा, एक की मौत, दो गंभीर घायल

औरंगाबाद: गणेशोत्सव अवघे कुछ ही दिन दूर है। बप्पा के आगमन की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं और ढोल–पथक भी सज्ज हो चुके हैं। इसी बीच औरंगाबाद के संभाजी कॉलोनी इलाके में ढोल रखने को लेकर हुई कहासुनी ने खूनी रूप धारण कर लिया। पड़ीक ज़मीन पर ढोल रखने के मामूली कारण से दो गुटों में विवाद इतना बढ़ा कि कुछ युवकों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, संभाजी कॉलोनी में कुछ युवकों का पाडसवाण परिवार से वाद हुआ। पड़ीक जगह पर ढोल रखने की छोटी-सी बात पर झगड़ा इतना बढ़ गया कि तीन युवकों ने चाकुओं से परिवार के सदस्यों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। अचानक हुए इस हमले में परिवार का एक सदस्य मौके पर ही मारा गया, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

इलाके में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। शुरुआती जांच में यह घटना आपसी विवाद से जुड़ी बताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने पुरानी रंजिश की संभावना से भी इंकार नहीं किया है।

संभाजी कॉलोनी क्षेत्र में हुई इस घटना से नागरिकों में भारी आक्रोश है और लोग पाडसवाण परिवार पर हुए हमले की निंदा कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button