कोल्हापुर: गैस पाइपलाइन कनेक्शन के कुछ घंटों बाद घर में भीषण विस्फोट, महिला की मौत – तीन घायल

कोल्हापुर जिले के कळंबा स्थित एलआईसी कॉलोनी में सोमवार रात गैस पाइपलाइन कनेक्शन के कुछ ही घंटों बाद एक भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे में 29 वर्षीय महिला शीतल अमर भोजने की मौत हो गई, जबकि उनके ससुर गंभीर रूप से घायल हैं और दो छोटे बच्चे जख्मी हुए हैं। बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना सोमवार रात करीब 11 बजे हुई। शीतल भोजने रसोईघर में थीं, तभी गैस रिसाव के कारण विस्फोट हुआ। उन्हें गंभीर रूप से झुलसने के बाद सीपीआर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके ससुर अनंत भोजने (60) की हालत अभी भी गंभीर है, जबकि बेटा प्रज्वल (5) और बेटी इशिका (3) खतरे से बाहर हैं।
पुलिस ने बताया कि यह गैस कनेक्शन सोमवार (25 जुलाई) को ही पाइपलाइन से दिया गया था। कनेक्शन के तुरंत बाद गैस लीक होना शुरू हो गया था। पड़ोसियों ने आरोप लगाया कि कंपनी की ओर से नियुक्त कर्मचारियों को सही प्रशिक्षण नहीं मिला है और प्लंबर द्वारा ही गैस कनेक्शन जोड़ा गया था। इस लापरवाही के चलते हादसा हुआ।
पुलिस ने गैस कंपनी के कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। इस मामले में सदोष मनुष्यवध का मामला दर्ज करने की मांग की जा रही है।
