AurangabadBreaking News
नवगांव में शहागड मार्ग पर गंदगी का अंबार, नागरिकों की जान खतरे में

पैठण: (प्रतिनिधि–सब्दर शेख) नवगांव के पुराने शहागड मार्ग पर नूरानी चौक से दत्त मंदिर तक जाने वाला रास्ता पूरी तरह बदहाल हो चुका है। घुटनों तक कीचड़ और गंदगी फैली होने से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस मार्ग पर स्थित जिला परिषद शाला और भगवती माता मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं एवं विद्यार्थियों को हर दिन जोखिम उठाकर गुजरना पड़ता है। गांव के प्रवेश द्वार पर भी गंदगी का साम्राज्य होने से गंभीर बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है।
नागरिकों ने ग्राम पंचायत से तात्काळ कार्रवाई करते हुए गंदगी की सफाई और व्यवस्था करने की मांग की है।
