स्व. किशनलाल प्रेमचंद काठोठीवाले (बड़े पहलवान) की चौथी पुण्यतिथि पर महा आरोग्य शिविर का आयोजन

जालना: (प्रतिनिधि–कादरी हुसैन) स्व. किशनलाल प्रेमचंद काठोठीवाले (बड़े पहलवान) की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर शिवसेना (UBT) शहरप्रमुख श्री दुर्गेश काठोठीवाले एवं डॉ. श्रीराम दिगंबर कुलकर्णी के संयुक्त विद्यमान से एक महा आरोग्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। आयोजक मंडल ने अपील की है कि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं।
यह शिविर शुक्रवार, 05 सितम्बर 2025 को जालना शहर के तेली पंचायती वाडा, उतार गली, काद्राबाद परिसर में आयोजित किया जाएगा। समय सुबह 10.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक रहेगा।
श्री स्वामी समर्थ परिपूर्ण निसर्ग उपचार केंद्र के तत्वावधान में आयोजित इस आरोग्य शिविर का मुख्य संदेश है—
“रुग्ण सेवा ही ईश्वर सेवा है।”
शिविर में विभिन्न गंभीर एवं दीर्घकालीन बीमारियों का निःशुल्क निसर्गोपचार पद्धति से उपचार किया जाएगा। इसमें प्रमुख रूप से – कैंसर, सोरायसिस, बीपी, थायरॉइड, मधुमेह, थैलिसीमिया, लकवा, संधिवात, एड्स, वैरिकोज वेन्स, आमवात, हड्डी और रीढ़ की बीमारियां, घुटने का दर्द, कमर दर्द, रक्तदाब, हृदय रोग, दमा, श्वसन रोग, पित्त-कफ संबंधी विकार, बवासीर, कब्ज, पीलिया, मस्तिष्क विकार, अनिद्रा, मानसिक रोग, त्वचा रोग, माइग्रेन, दृष्टि दोष, मोटापा, वजन अधिक/कम जैसी अनेक बीमारियों का इलाज शामिल रहेगा।
विशेष रूप से मधुमेह पर प्रभावी उपचार उपलब्ध होगा, जिसके माध्यम से शुगर फ्री जीवन जीने का मार्गदर्शन दिया जाएगा, जिससे मरीजों को जीवनभर की गोलियों और इंसुलिन से छुटकारा मिल सकेगा। इसके अलावा संतान प्राप्ति, सौंदर्य निखार और मोटापा कम करने के लिए भी निसर्गोपचार की सुविधाएं रहेंगी।
संपर्क हेतु:
कुंदनजी – 9284869648
डॉ. श्रीराम दिगंबर कुलकर्णी (ND/AMD) – 9145450207 / 9130872524
