Breaking NewsJalna
ढोल-ताशों की गूंज और भक्तिमय माहौल में आज निकलेगी जालना की गणेश विसर्जन मिरवणूक

जालना: (प्रतिनिधि–कादरी हुसैन) जालना शहर में श्री गणेश महासंघ के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश विसर्जन मिरवणूक का आयोजन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया जा रहा है।
शहर के सभी गणेश मंडलों के पदाधिकारी और गणेश भक्त इस भव्य मिरवणूक में शामिल होंगे। मुख्य विसर्जन मिरवणूक आज शाम 6 बजे मामा चौक, जालना से प्रारंभ होगी और पारंपरिक ढोल-ताशे, भजन-कीर्तन व सांस्कृतिक झांकियों के साथ आगे बढ़ेगी।
श्री गणेश महासंघ और गणेश मंडलों ने नागरिकों से आवाहन किया है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर गणेश विसर्जन महोत्सव की शोभा बढ़ाएँ और इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाएं।
शहरभर में गणेशोत्सव की गूंज और उल्लास के बीच अब सभी की निगाहें आज शाम होने वाली विसर्जन मिरवणूक पर टिकी हैं।
