समृद्धि महामार्ग पर भीषण सड़क हादसा : ट्रक चालक और क्लीनर की मौके पर मौत

शहापुर तालुका के कासगांव क्षेत्र में समृद्धि महामार्ग पर आधी रात को दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत में चालक और क्लीनर की दर्दनाक मौत हो गई। नागपुर से मुंबई की ओर जा रहे ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक को जोरदार टक्कर मारी। हादसे की जानकारी मिलते ही जीवन रक्षक पथक मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को बाहर निकालकर शहापुर उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सड़क किनारे एक ट्रक खराब हो गया था और वह खड़ा था। तभी पीछे से आ रहे ट्रक चालक को नींद लग गई और वाहन पर से नियंत्रण छूट गया। तेज रफ्तार ट्रक सीधे खड़े ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि धड़क मारने वाले ट्रक का लोहे का एंगल सीधे आगे के हिस्से में घुस गया, जिससे चालक और क्लीनर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। रात के सफर के दौरान झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ, ऐसा अनुमान पुलिस ने जताया है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ था, जिसे पुलिस ने तुरंत सुचारू कर दिया। फिलहाल शहापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नागपुर में भी हादसा, आंखों की जांच के लिए जा रहे दंपत्ति की मौत
नागपुर शहर में भी इसी तरह का दर्दनाक हादसा हुआ। आंखों की जांच के लिए जा रहे राजकुमार कुंभारे (50) और उनकी पत्नी इंदू कुंभारे (47) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह घटना सावनेर थाने के अंतर्गत तेलकामठी क्षेत्र में हुई। जानकारी के अनुसार, अरुंद सड़क और मोड़ पर वाहन चालक का नियंत्रण छूट गया, जिससे चारपहिया वाहन सामने से आ रहे मालवाहक वाहन से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दंपत्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
