जालना: प्रधानमंत्री आवास योजना में पहली किस्त दिलाने के नाम पर रिश्वत, ग्रामपंचायत सदस्य का पति रंगेहाथ गिरफ्तार

जालना: (प्रतिनिधि–कादरी हुसैन) जालना जिले में लाचलुचपत प्रतिबंधक विभाग (एसीबी) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सदस्य के पति को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। मामला प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मंजूर घरकुल की पहली किस्त खाते में जमा करवाने से जुड़ा है।
सूत्रों के मुताबिक, शेवगा-सारवाडी ग्रामपंचायत की सदस्य के पति नारायण रमेशराव खंडागळे (32, व्यवसाय – खेती, निवासी शेवगा, तालुका जालना) ने शिकायतकर्ता से 3,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने सीधे रिश्वत देने से इनकार कर एसीबी जालना में रिपोर्ट दर्ज कराई।
शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी टीम ने 08 सितंबर की दोपहर करीब 3 बजे नेर तालुका स्थित दोस्ती वडापाव सेंटर के पास जाल बिछाया। इस दौरान आरोपी ने शिकायतकर्ता से मांगी गई 3,000 रुपये की राशि स्वीकार की। जैसे ही रुपये हाथ में लिए, एसीबी टीम ने उसे रंगेहाथ धर दबोचा। तलाशी में आरोपी के पास से रिश्वत की रकम के अलावा 240 रुपये नकद और वीवो कंपनी का मोबाइल भी बरामद हुआ।
इस प्रकरण में आरोपी नारायण रमेशराव खंडागळे के खिलाफ मौजपुरी पुलिस थाने में अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्रीमती माधुरी केदार कांगणे (ला. प्र. वि. छत्रपती संभाजीनगर), अपर पुलिस अधीक्षक श्री शशिकांत सिंगारे (ला. प्र. वि. छत्रपती संभाजीनगर), तथा उपविभागीय अधिकारी बी.एस. जाधवर (जालना) के मार्गदर्शन में की गई। सापळा अधिकारी पुलिस निरीक्षक कोमल शिंदे के नेतृत्व में एसीबी की टीम – पुलिस अंमलदार श्रीनिवास गुड्डर, शिवलिंग खुळे, अमोल चेके, संदीप लहाने, अशोक राऊत एवं चालक विठ्ठल कापसे ने संयुक्त रूप से इस सफल कार्रवाई को अंजाम दिया।
