Breaking NewsCrime NewsJalna

जालना बस स्थानक परिसर के राजमाता लॉज पर छापा – देह व्यापार का भंडाफोड़, लॉज मैनेजर सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, 4 महिलाएं मुक्त

जालना: (प्रतिनिधि–कादरी हुसैन) शहर के बस स्थानक परिसर में स्थित राजमाता लॉज में देह व्यापार चलाए जाने की गुप्त सूचना पर स्थानीय गुन्हे शाखा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉज मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान चार महिलाओं को भी छुड़ाया गया।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंसल को लॉज में अवैध गतिविधियों की जानकारी मिली थी। उनके आदेश पर पुलिस निरीक्षक पंकज जाधव के नेतृत्व में 10 सितम्बर 2025 को छापा मारा गया। जांच में सामने आया कि आरोपी लॉज मैनेजर कृष्णा दौलतराम हरडेकर (38, निवासी संभाजीनगर, जालना) आर्थिक लाभ के लिए बाहर से महिलाओं को बुलाकर वेश्यावृत्ति करवाता था।

गिरफ्तार आरोपी

  1. कृष्णा दौलतराम हरडेकर (38), व्यवसाय – लॉज मैनेजर, निवासी संभाजीनगर, जालना
  2. रवि रामदास जाधव (35), मजदूर, निवासी मंगल बाजार, जालना
  3. गजानन श्रीराम जाधव (32), मजदूर, निवासी सेवली, जालना
  4. दीपक विष्णु जोशी (22), मजदूर, निवासी सेवली, जालना

पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹2280 नकद बरामद किए और चार महिलाओं को मुक्त कराया। सभी आरोपियों के खिलाफ सदर बाजार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस की टीम की भूमिका
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष नोपाणी और उपविभागीय अधिकारी अनंत कुलकर्णी के मार्गदर्शन में की गई। अभियान में स्थानीय गुन्हे शाखा के पुलिस निरीक्षक पंकज जाधव, सपोनि योगेश उबाळे, सपोनि सचिन खामगळ, उपनि राजेंद्र वाघ और अमंलदार – रामप्रसाद पव्हरे, गोपाल गोशिक, प्रभाकर वाघ, प्रशांत लोखंडे, लक्ष्मीकांत आडेप, देविदास भोजने, आक्रुर धांडगे, रमेश काळे, धीरज भोसले, गणपत पवार, कविता काकस और सत्यभामा उबाळे शामिल थे।

इस कार्रवाई से पुलिस ने शहर में देह व्यापार के बड़े अड्डे का पर्दाफाश किया है, जिससे बस स्थानक परिसर की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button