सिल्लोड: ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का तालुकास्तरीय उद्घाटन, विधायक अब्दुल सत्तार के हाथों संपन्न

सिल्लोड: (रिपोर्ट करीम लाला) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आयोजित ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ एवं स्वास्थ्य मेले का तालुकास्तरीय उद्घाटन विधायक अब्दुल सत्तार के हाथों संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम उपजिला अस्पताल के सामने स्थित कोविड सेंटर की इमारत में आयोजित किया गया।
‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के अंतर्गत महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और उनके लाभ भी प्रदान किए जाएंगे। यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा और सभी महिलाओं और बच्चों को इसमें भाग लेने का आमंत्रण विधायक अब्दुल सत्तार ने दिया।

इस अभियान के माध्यम से महिलाओं की जांच, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, गर्भाशय का कैंसर और क्षय रोग की जांच की जाएगी। विशेष रूप से किशोरियों और महिलाओं के लिए परामर्श सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसूति पूर्व देखभाल और जांच के कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, जानकारी उपजिला अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. महेश विसपुते ने दी।
इस अवसर पर कृउबा समिति के संचालक नंदकिशोर सहारे, श्रीरंग पा. साळवे, रुग्णकल्याण समिति के सदस्य हाजी मोहम्मद हनिफ, शिवसेना महिला आघाड़ी की दुर्गाबाई पवार, शकुंतलाबाई बन्सोड, माजी नगरसेवक शेख सलीम हुसेन, सत्तार हुसेन, मतीन देशमुख, गोविंदराव भोजने, जगन्नाथ कुदळ, फहिम पठाण के साथ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. महेश विसपुते, चिकित्सक डॉ. रोहन राऊत, डॉ. कैलास कागणे, डॉ. रामा मोहिते, डॉ. अर्चना बिरारे, डॉ. समीना पठाण, डॉ. फाजीला अन्सारी, डॉ. उमाकांत मारावार, डॉ. उमेश विसपुते, डॉ. अजिंक्य इंगोले, डॉ. रेश्मा फरहीन, डॉ. जगदीश टेकाळे, डॉ. मुंडे और स्वास्थ्यकर्मी संदीप व्यवहारे, विकास सपकाळ, स्वप्ना काकडे, शारदा पैठणकर, साईनाथ कुऱ्हाडे, श्रीमती कुरतुल खान, सतीश साळवे, नफिस अहमद, भानुसे पुंजाराम, ज्ञानेश्वर सोनवणे, परिचारिका मेघा कोरटकर, संगीता सोनवणे, गोदावरी डांगे, हेमलता कोळी, गजानन खेडकर, कावेरी गवळी, दिपाली दांडगे, रेणुका शेळके, संगीता जाधव, उज्वला म्हस्के, छाया देवकर, गीतांजली मतलबे, वर्षा दुबिले, राधा गायकवाड, कविता खंबाट, सविता सुरे, कौतिक सुरडकर, पोपट कदम, संजीव कदम, माधव जाधव, अरुण दांडगे, राजू कदम आदि उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना और उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना है।
