बिडकीन में किसानों की लंबित समस्याओं पर बैठक, मुआवजा और रोजगार पर अड़े किसान

पैठण / सबदर कुरैशी
बिडकीन (ता. पैठण) सुजित लॉन्स में DMIC और MIDC अंतर्गत किसानों की लंबित समस्याओं को लेकर सांसद डॉ. कल्याण काळे की मौजूदगी में आढावा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभावित किसानों ने मुआवजा, प्लॉट आवंटन, रोजगार, फसल कर्ज माफी की रिफंड राशि और लंबित 71 मामलों का निपटारा करने जैसी प्रमुख मांगें रखीं।
सांसद डॉ. काळे ने किसानों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि जिस दर पर जमीन अधिग्रहित की गई है, उसी दर पर किसानों को प्लॉट दिए जाएंगे। इसके साथ ही 80% स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा और सड़क तथा टावर निर्माण कार्य तुरंत शुरू किया जाएगा।
हालांकि किसानों ने साफ चेतावनी दी कि “जब तक शत-प्रतिशत मुआवजा नहीं मिलता, तब तक किसी भी कार्य में सहयोग नहीं करेंगे।” किसानों के इस रुख से प्रशासन के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
इस बैठक में पैठण की उपविभागीय अधिकारी नीलम बाफना, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील पाटिल, श्रम आयुक्त युवराज पडियाल, औरंगाबाद औरीक सिटी, एमआईडीसी विभाग, प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारी तथा बिडकीन और आसपास के किसानों की भारी उपस्थिति रही।
