Breaking NewsJalnaPolitics

भोकरदन-जाफराबाद विधानसभा में ओला-दुष्काल घोषित कर किसानों को संपूर्ण कर्जमाफी दी जाए – राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार गुट आक्रामक

भोकरदन/करीम लाला 

भोकरदन तालुका में राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार गुट के प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक माजी विधायक चंद्रकांत दानवे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में यह मांग की गई कि भोकरदन व जाफराबाद तालुका को ओला-दुष्कालग्रस्त घोषित किया जाए तथा किसानों को संपूर्ण कर्जमाफी दी जाए।

माजी विधायक चंद्रकांत दानवे ने बताया कि दोनों तालुकों में अतिवृष्टि और बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन इन्हें अब तक ओला-दुष्कालग्रस्त क्षेत्रों में शामिल नहीं किया गया। उन्होंने मांग की कि प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाए और सभी किसानों का कर्ज माफ किया जाए।

इस संदर्भ में निर्णय लिया गया कि भोकरदन और जाफराबाद तालुकों के किसानों का विशाल मोर्चा उपविभागीय कार्यालय भोकरदन पर निकाला जाएगा। इसके अलावा, शहर में बाढ़ का पानी घुसने से जिन नागरिकों और व्यापारियों का नुकसान हुआ है, उन्हें भी तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की गई।

बैठक में प्रस्ताव रखते हुए युवक तालुकाध्यक्ष प्रा. डॉ. अंकुश जाधव ने किसानों व नागरिकों की समस्याओं पर विस्तार से जानकारी दी। तालुकाध्यक्ष रमेश शेठ सपकाळ ने शेतकऱ्यांना न्याय दिलाने हेतु धडक मोर्चा आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस बैठक में संग्रामराजे देशमुख, शफिक शेठ पठाण, पंढरीनाथ पवार, शेख कदीर बापू, गंगाधर कांबळे, कांताताई वाघमारे समेत कई पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। बैठक में रमेश शेठ सपकाळ, प्रा. डॉ. अंकुश जाधव, प्रा. संग्रामराजे देशमुख, डॉ. शालिकराम सपकाळ, नसीम पठाण, अब्दुल कबीर बापू, निर्मलाताई भिसे, फैसल चाऊस, मसूद शहा, प्रा. रामदास गव्हाणे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button