जालना: क्षयरोगियों को वितरित किए गए पोषण आहार किट, स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन

जालना/कादरी हुसैन
जालना जिले के सामान्य अस्पताल में 30 सितंबर को “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत क्षयरोगियों को सूखी पोषण आहार किट वितरित की गई।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शल्य चिकित्सक डॉ. राजेंद्र पाटील और जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. जी. एम. कुंडलीकर ने किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक डॉ. राजेंद्र गाडेकर, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. रमेश काकड व डॉ. परशुराम नागदरवाड, स्टाफ नर्स श्रीमती अनीता भालतिलक, स्वास्थ्य निरीक्षक श्रीमती गीता चव्हाण, एस.टी.एस. श्री निलेश चव्हाण और श्री देवकुमार जावळे, टीबीएचवी श्री अमोल निकस और श्री गोपाल राऊत सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों ने क्षयरोग उन्मूलन के लिए जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया और मरीजों को नियमित उपचार के साथ पौष्टिक आहार लेने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल टीबी रोगियों को पोषण सहायता प्रदान करना था, बल्कि समाज में क्षयरोग के प्रति समझ और जागरूकता बढ़ाना भी था।
