Breaking NewsUttar Pradesh
नगर पंचायत सिरसी में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का प्रेरक कार्यक्रम

संभल/शारेक अली
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती के पावन अवसर पर नगर पंचायत सिरसी में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख ने अपने संबोधन में सफाई और स्वच्छता के महत्व पर ज़ोर दिया और कहा कि स्वच्छता ही सच्ची सेवा है। उन्होंने नगर की सफाई सुनिश्चित करने में दिन-रात लगे सभी सफाई कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की।

इस अवसर पर नगर के सभासदगण और सफाई कर्मचारी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए गए, तथा उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
