AurangabadBreaking NewsCrime News

औरंगाबाद: बीबी का मकबरा के पास पुलिस ने एलएसडी तस्कर को धर दबोचा, करोड़ों का माल जप्त

औरंगाबाद/प्रतिनिधि 

मुंबई और पुणे जैसे शहरों में बढ़ती नशाखोरी अब औरंगाबाद जिले तक भी पहुंच गई है। शहर में अब एलएसडी (LSD) जैसे शक्तिशाली ड्रग्स के तस्कर सक्रिय हो गए हैं। खासकर उच्चभ्रू पार्टियों और ‘जनरेशन ज़ेड’ के बीच यह ड्रग्स लाखों रुपये में सप्लाई किया जा रहा है।

शहर के नशीले पदार्थ नियंत्रण विभाग ने बेगमपुरा इलाके के बीबी का मकबरा परिसर में ड्रग्स की बिक्री के लिए आए तस्कर कादरी मारुफ अहमद शाहिद अहमद को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 0.09 ग्राम के दस कागज़ी टुकड़े — कुल मूल्य लगभग 1 लाख रुपये — बरामद किए गए। इस जानकारी की पुष्टि पुलिस उपायुक्त रत्नाकर नवले ने की।

पुलिस ने बताया कि शहर में नशाखोरी पर काबू पाने के लिए अंमली पदार्थ विरोधी टीम लगातार छापेमारी कर रही है। बीबी का मकबरा क्षेत्र में मिली सूचना के आधार पर गुरुवार रात को तस्कर को पकड़ने का जाल बिछाया गया। पुलिस ने उसे तिकीट घर के पास खड़ा पाया और पूछताछ में उसके पास एलएसडी ड्रग्स होने का खुलासा हुआ। कागज़ के छोटे टुकड़ों पर अलग-अलग चित्र बने हुए थे, जिनमें कुल 9 टुकड़े बरामद किए गए।

सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी ने एमबीए की डिग्री हासिल करने के बाद दुबई में नौकरी की थी, लेकिन कुछ ही समय बाद नौकरी छोड़ दी। इसके बाद वह पुणे गया और वहां एक पार्टी में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क से जुड़ा। इसके जरिए उसने धीरे-धीरे औरंगाबाद में ड्रग्स की चोरी-छिपे बिक्री शुरू की। आरोपी के पास से 10 एलएसडी पेपर और एक मोबाइल हेंडसेट भी बरामद हुआ।

आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ प्रथम श्रेणी के न्यायदंड अधिकारी वी. एस. देशमुख ने उसे 8 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

यह गिरफ्तारी शहर में बढ़ती नशाखोरी और युवाओं को प्रभावित करने वाले ड्रग्स के खिलाफ पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button