अल्पसंख्यक शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने विभागीय आयुक्त को दिया निवेदन, संग्राम जगताप पर देशद्रोह का आरोप लगाने और तुरंत गिरफ्तारी की मांग

औरंगाबाद/प्रतिनिधि
अल्पसंख्यक शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अहमदनगर विधायक संग्राम जगताप के खिलाफ देशद्रोह और दो समुदायों के बीच तनाव फैलाने के प्रयासों के आरोप में मुकदमा दर्ज करने और उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करते हुए विभागीय आयुक्त को निवेदन दिया। साथ ही उन्होंने विधायक को पार्टी से निष्कासित करने की भी मांग की।

इस मौके पर औरंगाबाद शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शेख युसूफ भैय्या, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ. जफर अहमद खान, महाराष्ट्र प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव शेख इंजीनियर इत्तेखार, अल्पसंख्यक जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिस पटेल, अल्पसंख्यक शहर जिला कांग्रेस कमेटी के मोईन इनामदार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अकेप रजवी, महाराष्ट्र प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के सचिव साजिद कुरेशी, महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस के सचिव इंजीनियर मोहसीन खान, अल्पसंख्यक शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सय्यद फराज अबेदी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शाहेबाज सैय्यद, नदीम सौदागर, श्रेयश चव्हाण, मजाज खान, सलीम पटेल, सलमान खान और गौतम नरवड़े उपस्थित थे।
