Breaking NewsCrime NewsJalna

जालना नया मोंढा में लाल मिर्च चोरी प्रकरण का खुलासा – दो आरोपी गिरफ्तार, ₹95 हजार से अधिक का माल बरामद

जालना/कादरी हुसैन

जालना शहर के नया मोंढा क्षेत्र में हुई लाल मिर्च चोरी की घटना का खुलासा स्थानीय अपराध शाखा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ₹95,400 रुपये का मुद्देमाल बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता शेख सलमान शेख लतीफ (उम्र 30 वर्ष, निवासी हिंद नगर, जालना) ने दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को पुलिस थाना चंदनझीरा में शिकायत दर्ज कराई थी कि नया मोंढा स्थित उनकी मिर्ची की दुकान से करीब 70 किलो (₹15,400 मूल्य) लाल मिर्च से भरे दो बोरे अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी कर लिए। इस पर पुलिस ने गु.र.नं. 559/2025, धारा 379 भा.दं.वि. के तहत मामला दर्ज किया था।

पुलिस निरीक्षक पंकज जाधव, स्थानीय अपराध शाखा, जालना ने विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर पुलिस ने शेख शोएब उर्फ शेरू शेख गफ्फार (उम्र 22 वर्ष, निवासी लालबाग, जालना) और शाहरुख सैयद इब्राहीम (उम्र 27 वर्ष, निवासी लालबाग, जालना) को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल किया।

पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई 70 किलो लाल मिर्च (₹15,400 मूल्य) और ₹80,000 मूल्य की होंडा शाइन मोटरसाइकिल जब्त की। इस प्रकार कुल ₹95,400 का माल पुलिस ने बरामद किया है।

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी शेख शोएब उर्फ शेरू शेख गफ्फार को पूर्व में सदर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र से एक वर्ष के लिए हद्दपार किया गया था, बावजूद इसके वह अवैध रूप से शहर में रह रहा था। इस संबंध में उसके खिलाफ अतिरिक्त कानूनी कार्रवाई की गई है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अजयकुमार बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक श्री आयुष नोपानी तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी श्री अनंत कुलकर्णी के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा, जालना की टीम द्वारा की गई।
इस टीम में पुलिस निरीक्षक पंकज जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश उबाळे, उपनिरीक्षक राजेंद्र वाघ, सचिन खामगळ, प्रभाकर वाघ, रमेश राठौड़, भाऊराव गायके, इरशाद पटेल, सचिन राऊत तथा चालक सौरभ मुले शामिल थे।

पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से नया मोंढा क्षेत्र के व्यापारियों और नागरिकों में संतोष व्यक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button