जालना पुलिस की सख्त कार्रवाई — काली फिल्म लगाने वालों पर चला हंटर, 162 वाहनों से ₹1.37 लाख दंड वसूल

जालना/कादरी हुसैन
वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाने पर पहले से ही प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद जालना शहर और जिले में नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही थी। नागरिकों की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया और बड़े पैमाने पर अभियान चलाया।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष नोपाणी, तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनंत कुलकर्णी (जालना) के मार्गदर्शन में शहर और जिले में एक साथ विशेष मोहीम चलाते हुए 162 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान ₹1,37,000 का दंड वसूला गया और कई वाहनों की ब्लैक फिल्म मौके पर ही हटाई गई।

यह अभियान शहर यातायात शाखा, जिला यातायात शाखा तथा सभी थाना पुलिस की संयुक्त पहल के रूप में चलाया गया। पुलिस ने मुख्य सड़कों, चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में वाहनों की सघन जांच की।
शहर यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक प्रताप इंगळे ने नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, वाहनों के शीशे पारदर्शक रखें और कानून का आदर करें। उन्होंने चेतावनी दी कि आगे भी ऐसे वाहनधारकों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी नियम तोड़ने की छूट नहीं दी जाएगी।

इस व्यापक अभियान में सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी अधिकारी और उनके अमलदारों ने सक्रिय सहभागिता दर्ज की। जालना पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि यातायात अनुशासन तोड़ने वालों के खिलाफ अब किसी भी तरह की रियायत नहीं बरती जाएगी।
