AurangabadBreaking NewsCrime News

औरंगाबाद में धक्कादायक खुलासा — व्यापारी की 27 लाख रुपये की ब्रीफ़केस लूट में पिता और पुत्र का सनसनीखेज खेल

औरंगाबाद/प्रतिनिधि

औरंगाबाद के उस्मानपुरा क्षेत्र में व्यापारी की 27 लाख रुपये की ब्रीफ़केस दिनदहाड़े लूटने की घटना ने पूरे शहर को हिला दिया था। लूट की घटना के तुरंत बाद इलाके में डर और दहशत का माहौल फैल गया।

लेकिन औरंगाबाद पुलिस की तेज़ कार्रवाई ने इस मामले का महज 12 घंटे में खुलासा कर दिया। जांच में पता चला कि यह पूरी घटना व्यापारी के ही चालक और उसके पुत्र ने मिलकर रची थी।

📌 घटना का पूरा खेल:
गणेश ओंकारराव शिंदे, जो लंबे समय तक एक कंपनी में चालक के रूप में कार्यरत रहे थे, कर्ज में डूबे हुए थे और परिवार की मजबूरियों के चलते उन्होंने यह योजना बनाई।

  • व्यापारी जब पैसे कार में रख रहे थे, तब पिता-पुत्र ने दो अज्ञात लुटेरों का बहाना बनाकर ब्रीफ़केस छीनने का नाटक किया।
  • विरोध करने पर उन्होंने कटर से हमला किया और व्यापारी की आंख में मिर्च पाउडर डालते हुए 27 लाख रुपये की ब्रीफ़केस छीन ली।

पुलिस ने पिता-पुत्र से 25 लाख 2 हजार 480 रुपये जब्त किए। आरोपियों ने जांच में कबूल किया कि कर्ज और परिवार की परिस्थितियों के कारण उन्होंने यह साजिश रची और इसे क्राइम पेट्रोल जैसे शो देखकर अंजाम दिया।

इस खुलासे ने पूरे औरंगाबाद में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button