ओवैसी का तीखा हमला: ‘नेतन्याहू ने 40 हजार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की जान ली, पीएम मोदी चुप क्यों?’
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर तीखा और विवादित बयान दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इजरायल ने अब तक 40 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की जान ली है, जिसमें 15 हजार से अधिक बच्चे शामिल हैं। इसके बावजूद भारत के प्रधानमंत्री इस क्रूर कृत्य पर चुप हैं और नेतन्याहू के खिलाफ कुछ नहीं कहते। ओवैसी ने इजरायल को भारत द्वारा हथियार देने पर भी सवाल उठाए।
इजरायल के खिलाफ ओवैसी का आक्रोश
ओवैसी ने आरोप लगाया कि इजरायल ने फिलिस्तीनियों के घरों को बर्बाद कर दिया है और 70% फिलिस्तीनी बेघर हो गए हैं। उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा, “अल्लाह नेतन्याहू को जहन्नुम का कुत्ता बनाएगा।” ओवैसी ने कहा कि इजरायल के क्रूरता के बावजूद फिलिस्तीनी लोग अपने अधिकारों और अपनी पवित्र मस्जिद अल अक्सा के लिए लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा, “नेतन्याहू, तुम और तुम्हारे जैसे क्रूर लोग खुद खत्म हो जाओगे, लेकिन फिलिस्तीनियों को खत्म नहीं कर पाओगे।”
इजरायल-लेबनान सीमा पर भारतीय सैनिकों की तैनाती
इसी बीच, लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत तैनात 600 भारतीय सैनिक भी इजरायल-लेबनान सीमा पर स्थित हैं, जहां हाल ही में इजरायली सेना ने गोलीबारी की थी। इस हमले में संयुक्त राष्ट्र के कई कर्मचारी घायल हुए थे। भारत के विदेश मंत्रालय ने इस घटना पर चिंता जताई है और कहा कि ब्लू लाइन पर बिगड़ते सुरक्षा हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।