Breaking NewsMaharashtraPolitics

अजित पवार गुट में जाने की चर्चा के बीच संजीवराजे नाईक निंबाळकर पर इनकम टैक्स का शिकंजा

सातारा जिले में बड़ी राजनीतिक हलचल से पहले एक अहम खबर सामने आई है। पूर्व सभापति रामराजे नाईक निंबाळकर के चचेरे भाई संजीवराजे नाईक निंबाळकर के घर पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है।

सूत्रों के अनुसार, संजीवराजे नाईक निंबाळकर अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में घरवापसी करने वाले थे। इसी बीच, आज सुबह इनकम टैक्स का एक दल उनके बंगले पर पहुंचा और सुबह 6 बजे से ही जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई।

बंगले के अंदर जांच जारी, किसी को प्रवेश नहीं

आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम संजीवराजे नाईक निंबाळकर से गहन पूछताछ कर रही है। बंगले के अंदर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

रघुनाथराजे नाईक निंबाळकर के घर पर भी छापा

संजीवराजे नाईक निंबाळकर के अलावा, उनके चचेरे भाई रघुनाथराजे नाईक निंबाळकर के घर पर भी इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है। बता दें कि रघुनाथराजे, शरद पवार के नेतृत्व वाली NCP के सदस्य हैं, जबकि संजीवराजे पहले ही इस गुट में शामिल हो चुके थे।

हाल ही में खबरें थीं कि संजीवराजे अब अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP में शामिल होने वाले हैं। ऐसे में इनकम टैक्स विभाग की यह कार्रवाई राजनीतिक हलचल को और तेज कर सकती है। अब यह देखना होगा कि इस छापेमारी से सातारा की राजनीति पर क्या असर पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi