महाराष्ट्र की सियासत गरमाई: CM फडणवीस की राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) नेताओं से मुलाकात से बढ़ीं अटकलें

महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) नेताओं से अलग-अलग बैठकें कीं, जिससे राजनीतिक अटकलों को हवा मिल गई।
राज ठाकरे से मुलाकात: सियासी रणनीति या सिर्फ सौजन्य भेंट?
फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकात दादर स्थित ‘शिवतीर्थ’ बंगले में हुई। यह विधानसभा चुनाव के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली सीधी बातचीत थी। दिलचस्प बात यह है कि राज ठाकरे हाल ही में बीजेपी पर तीखे हमले कर चुके हैं, जिससे इस मुलाकात के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।
संजय राउत का तंज, मनसे का पलटवार
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने इस मुलाकात पर कटाक्ष करते हुए कहा,
“दादर में एक नया कैफे खुला है, जहां हर कोई कॉफी पीने आ रहा है।”
इस पर मनसे नेता संदीप देशपांडे ने पलटवार किया,
“क्या संजय राउत शरद पवार के बंगले की सफाई के लिए उनसे मिलने जाते हैं?”
शिवसेना (यूबीटी) नेताओं की ‘सागर बंगला’ बैठक
बाद में शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई, अंबादास दानवे और मिलिंद नार्वेकर ने भी CM फडणवीस से ‘सागर बंगला’ पर मुलाकात की। बैठक में दादर में बालासाहेब ठाकरे स्मारक निर्माण से जुड़ी तकनीकी चर्चाएं हुईं।
डिप्टी CM एकनाथ शिंदे की नाराजगी के संकेत?
इन बैठकों के बीच डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की नाराजगी की खबरें भी चर्चा में हैं। वे हाल ही में कई महत्वपूर्ण बैठकें और सरकारी कार्यक्रम छोड़कर सतारा स्थित अपने पैतृक गांव चले गए। इससे गठबंधन में तनाव की अटकलें तेज हो गई हैं।
‘महाराष्ट्र की राजनीति में विचारधारा से ऊपर मुलाकातें’ – फडणवीस
शिंदे गुट के मंत्री प्रताप सरनाईक ने सफाई दी कि महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति में वैचारिक मतभेदों के बावजूद नेताओं की मुलाकातें होती रहती हैं। CM फडणवीस ने भी राज ठाकरे से मुलाकात को सिर्फ सौजन्य भेंट बताया और कहा कि इसमें कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।
क्या मनसे को विधान परिषद सीट का ऑफर?
हालांकि, अटकलें हैं कि बीजेपी, मनसे को अपने कोटे से राज्यपाल द्वारा मनोनीत विधान परिषद सीट की पेशकश कर सकती है। इससे भविष्य में भाजपा-मनसे गठबंधन की संभावनाओं को बल मिल सकता है।
क्या महाराष्ट्र में नए राजनीतिक समीकरण उभर रहे हैं? या यह सिर्फ सौजन्य भेंट थी? आने वाले दिनों में तस्वीर और साफ होगी।
(रिपोर्ट: Khasdar Times)