संजय राउत का हमला: ‘लव जिहाद’ पर कानून लाने वाली सरकार ने चुनाव में किया फ्रॉड

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार के ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून लाने की योजना पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “यह सरकार फ्रॉड, पैसा बांटकर और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करके चुनाव जीती है। जहां भी बीजेपी की सरकार है, वे लव जिहाद और कन्वर्जन के मुद्दे उठाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।”
राउत ने बीजेपी पर देश का माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा, “हिंदुत्व एक संस्कार और संस्कृति है, लेकिन जो विचारधारा फैलाई जा रही है वह हिंदुत्व नहीं है।” उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के वसुधैव कुटुंबकम के बयान को लेकर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि देश में उनके मंत्री कहते हैं कि सिर्फ अपनी पार्टी के लोगों को ही फंड मिलेगा।
उन्होंने चेतावनी दी, “आज तुम्हारा समय है, कल हमारा समय आएगा। फिर मत कहिएगा कि हम क्या कर रहे हैं।” राउत ने कहा कि उनकी ये बातें संविधान के खतरे में होने की ओर इशारा करती हैं।