कणकवली सेक्स रैकेट: देह व्यापार में नितेश राणे का कनेक्शन? संजय राउत ने लगाए गंभीर आरोप

सिंधुदुर्ग: कणकवली के एक होटल (लॉज) में चल रहे देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने हाल ही में कई महिलाओं को मुक्त कराया। जांच में सामने आया कि ये महिलाएं बांग्लादेशी नागरिक हैं। इस मामले में अब शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बीजेपी विधायक नितेश राणे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
राउत का दावा – ‘होटल का मालिक राणे का करीबी’
संजय राउत का कहना है कि जिस होटल में यह अवैध धंधा चल रहा था, वह नितेश राणे के कार्यकर्ता का है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने पहले इन महिलाओं को होटल से पकड़ा था, लेकिन बाद में नितेश राणे के दबाव में रेलवे स्टेशन से गिरफ्तारी दिखा दी गई।
शिवसेना (यूबीटी) बनाम राणे परिवार – कोकण में बढ़ सकता है सियासी घमासान
राउत के इस दावे के बाद कोकण में शिवसेना (यूबीटी) और राणे परिवार के बीच टकराव तेज होने की आशंका है। पहले भी दोनों पक्षों के बीच सियासी तनातनी रही है और इस नए विवाद से यह और भड़क सकती है।
राणे परिवार की प्रतिक्रिया का इंतजार
फिलहाल नितेश राणे या उनके समर्थकों की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर भाजपा और शिवसेना (यूबीटी) के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिल सकती है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी या यह मामला राजनीतिक खींचतान में उलझ जाएगा?
इस पूरे घटनाक्रम पर कोकण के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
(रिपोर्ट: खासदार टाइम्स डिजिटल)