डॉक्टर बने लुटेरे! कोमा का बहाना, ICU में कैद और मरीज से जबरन वसूली की खौफनाक साजिश

रतलाम, मध्य प्रदेश – मानवता को शर्मसार करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक निजी अस्पताल ने इलाज के नाम पर मरीज को बंधक बना लिया। आरोप है कि जीडी अस्पताल के प्रबंधन ने बंटी निनामा नामक मरीज को ICU में जबरन रोककर उसके परिजनों से लगातार पैसों की मांग की।
कैसे खुली अस्पताल प्रशासन की करतूत?
बंटी निनामा, जो एक विवाद में घायल होने के बाद 2 मार्च को अस्पताल में भर्ती हुआ था, ने खुद अस्पताल से ICU से बाहर आकर अपनी दर्दनाक आपबीती बताई। मरीज की पत्नी लक्ष्मी निनामा का आरोप है कि अस्पताल ने इलाज के नाम पर पहले ही पैसे वसूल लिए थे, फिर यह झूठ फैलाया कि बंटी कोमा में है और उससे और पैसों की मांग की गई।
लेकिन जब लक्ष्मी पैसों का इंतजाम करके अस्पताल पहुंची, तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। बंटी खुद अस्पताल से बाहर निकल आया और बताया कि उसे ICU में रस्सियों से बांधकर रखा गया था और उसे जबरन बंधक बनाया गया था।
बंटी ने खुद बताई आपबीती
बंटी निनामा का कहना है कि होश में आने के बाद उसने अपने परिवार से मिलने की गुहार लगाई, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उसे जबरदस्ती रोककर रखा। आरोप है कि उसके हाथ-पैर बांध दिए गए थे और अस्पताल स्टाफ उसे बाहर नहीं निकलने दे रहा था। किसी तरह मौका पाकर वह ICU से बाहर आया और मदद की गुहार लगाई।
सोशल मीडिया पर वायरल अर्धनग्न हालत में मरीज के बाहर निकलने का वीडियो अब अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहा है।
अस्पताल प्रशासन की सफाई
मामले पर अस्पताल के मैनेजर नंदकिशोर पाटीदार ने सफाई देते हुए कहा कि बंटी को उसकी सुरक्षा के लिए बांधा गया था, ताकि वह खुद को नुकसान न पहुंचा सके। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि बंटी ने स्टाफ के साथ गाली-गलौज की और कैंची से हमला करने की कोशिश की, जिसके कारण उसे ICU में रोका गया।
डिप्टी सीएम तक पहुंचा मामला, जांच के आदेश
बंटी निनामा की यह आपबीती अब मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला तक पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और यदि अस्पताल प्रशासन दोषी पाया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने निजी अस्पतालों में हो रही मनमानी और लूटखसोट की पोल खोल दी है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।