दस दरिंदों ने नाबालिग को बनाया अपनी हवस का शिकार! चौकीदार के बेटे समेत अन्य आरोपियों पर FIR दर्ज

बिहार के दरभंगा जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की जघन्य घटना सामने आई है। पीड़िता की मां ने गांव के चौकीदार के बेटे समेत 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। घटना बहेड़ा थाना क्षेत्र के धोबीयाही गाछी में 15 मार्च को घटित हुई, लेकिन शिकायत 25 मार्च को की गई।
घटना का विवरण
पीड़िता की मां के अनुसार, 15 मार्च की शाम उनकी बेटी शौच के लिए घर से निकली थी, जहां मुख्य आरोपी दुर्गेश पासवान ने उसे बहलाकर धोबीयाही गाछी ले गया। वहां पहले से मौजूद सुमित पासवान, सचित पासवान, अमित पासवान, अंकुश पासवान, सुजीत पासवान, विशाल पासवान, राघव पासवान और अंकित पासवान ने नशे की हालत में लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने इस दौरान वीडियो भी बनाया और बाद में पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि “जब बुलाएंगे, आना पड़ेगा, नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे।”
पीड़िता बेहोश, आरोपी फरार
घटना के बाद पीड़िता बेहोश हो गई, जिसके बाद आरोपी उसे छोड़कर भाग गए। परिजनों ने उसे पासवान टोला के पास बेहोश पाया। होश में आने पर लड़की ने परिवार को पूरी घटना बताई।
पुलिस की कार्रवाई
बहेड़ा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। घटनास्थल से खून के धब्बे भी मिले हैं। ग्रामीण एसपी ने कहा कि देरी से दर्ज FIR के बावजूद सभी साक्ष्यों की जांच की जा रही है।
आरोपियों के परिजनों का दावा
मुख्य आरोपी दुर्गेश के परिजनों ने आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि उसे फंसाया जा रहा है। उनके अनुसार, दुर्गेश के पिता (चौकीदार) ने शराब तस्करों के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बदले में यह साजिश रची गई है। उनका दावा है कि घटना के दिन दुर्गेश गांव में ही नहीं था।
सामाजिक आक्रोश, मांगे गए सख्त कार्रवाई
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया है। स्थानीय लोगों और महिला संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम बनाकर जांच शुरू की है।