धुले जिले के शिरपुर तालुका में 8 साल की मासूम से हैवानियत, आरोपी गिरफ्तार

धुले जिले के शिरपुर तालुका में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 22 वर्षीय युवक ने 8 साल की मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना शिरपुर तालुका के दहिवद गांव की है। 15 अगस्त की दोपहर बच्ची अपने घर में टीवी देख रही थी। इसी दौरान आरोपी अनिल केरबा काले (22), जो होटल व्यवसाय से जुड़ा है, वहां पहुंचा और बच्ची को टॉफी और खाने का लालच देकर अपने साथ बाहर ले गया। आरोपी उसे गांव के पास पहाड़ी के किनारे सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ घृणित कृत्य किया।
घटना के बाद आरोपी बच्ची को घर छोड़कर चला गया। घर पर बच्ची की तबियत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजनों ने पूछताछ की। मासूम ने पूरी घटना बताई तो घरवाले तुरंत शिरपुर पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
घटना के बाद पूरे गांव में रोष पसर गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के भाई की दुकान में आग लगा दी। इस घटना के चलते गांव में तनाव का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
