AurangabadBreaking News

कोळसवाडी निवासी मतीमंद विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

औरंगाबाद: कोळसवाडी स्थित निवासी मतीमंद विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के सचिव प्रो. योगेश्वर रेजेकर ने ध्वजपूजन कर ध्वजारोहण किया।

कार्यक्रम में संस्थान की अध्यक्षा सौ. कौशल्याबाई अवसरमल, सौ. मनीषा रोजेकर, सौ. मनिषा विटोरे, विलास सिरसाठ, सुभाष वाघ, बाळू सुरे, किरण बरथरे, तेजस्विनी खोतकर सहित गांव के अनेक प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे।

विद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति गीत गाकर और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित मान्यवरों के हाथों छात्रों को बिस्कुट और चौकोन (मिठाई) वितरित किए गए।

इस स्वतंत्रता दिवस समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी और ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए और एकता व देशप्रेम का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button