अहमदनगर: पत्नी से झगड़े के बाद पिता ने चार मासूम बच्चों को कुएं में फेंका, खुद भी कूदकर दी जान

अहमदनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। श्रीगोंदा तहसील के चिखली कोरेगांव गांव में रहने वाले 35 वर्षीय अरुण काले ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी से झगड़ा किया। गुस्से और तनाव में उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, झगड़े के बाद अरुण काले ने आश्रमशाला में पढ़ रहे अपने चार मासूम बच्चों (एक बेटी और तीन बेटे, उम्र 6 से 9 साल) को बाइक पर बैठाया और उन्हें शिरडी से करीब 10 किलोमीटर दूर कोराहले गांव स्थित खेत के कुएं तक ले गया। वहां पहुंचते ही उसने एक-एक कर चारों बच्चों को कुएं में धकेल दिया और फिर खुद भी कुएं में कूद गया।
कुछ समय तक परिवार के लोग बच्चों और अरुण को न पाकर बेचैन हो गए और तलाश शुरू की। इसके बाद हकीकत सामने आई कि पिता ने चार मासूमों के साथ खुद की भी जान दे दी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कुएं से पांचों शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक अरुण काले का शव जब कुएं से बाहर निकाला गया, उस समय उसका बायां हाथ और पैर रस्सी से बंधा हुआ था। इस खौफनाक दृश्य ने मौके पर मौजूद हर किसी को स्तब्ध कर दिया।
इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि मासूम बच्चों को इस तरह मौत के घाट उतारना बेहद अमानवीय और रोंगटे खड़े कर देने वाला है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
