फिल्मी स्टाइल चोरी का थरार : जवान पर हमला, एक चोर पकड़ा गया, दूसरा चौथी मंजिल से गिरकर हुआ मौत का शिकार

सातारा जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुणे के मंचर इलाके में रहने वाले दो युवक (उम्र 20–21 वर्ष) घरफोड़़ी के इरादे से सातारा पहुंचे और एक इमारत को निशाना बनाया। शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे दोनों ने बिल्डिंग में प्रवेश किया। सबसे पहले उन्होंने हर फ्लैट के दरवाजों को बाहर से कड़ी लगाई और फिर बंद पड़े दो फ्लैट तोड़कर सोना व नकदी चुरा ली।
जब तीसरे फ्लैट का ताला तोड़ने की कोशिश की जा रही थी, तभी जोर का आवाज हुआ और छुट्टी पर आए एक भारतीय जवान की नींद खुल गई। जवान ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन बाहर से कड़ी लगी थी। ऐसे में उनकी पत्नी ने खिड़की से हाथ डालकर दरवाजा खोला। दरवाजा खुलते ही चोरों में से एक ने लोहे की कटावनी से जवान के सिर पर हमला कर दिया।
इसके बावजूद जवान रुके नहीं और घायल अवस्था में ही चोरों का पीछा करने लगे। इस बीच इमारत के अन्य निवासी भी जाग गए और मदद के लिए आगे आए। घबराए चोरों में से एक को लोगों ने पकड़ लिया, जबकि दूसरा छत की ओर भागा। वह चौथी मंजिल से पाइप के सहारे नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था कि अचानक हाथ फिसला और वह सीधे पार्किंग में खड़ी गाड़ी पर आ गिरा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृत युवक की पहचान वेदांत शांताराम आरोडे (20 वर्ष, निवासी मंचर, पुणे) के रूप में हुई है, जबकि पकड़े गए दूसरे युवक का नाम महेश दत्तात्रय मंगळवेढेकर (21 वर्ष, निवासी मंचर, पुणे) बताया गया है। दोनों चोरों ने लगभग 6 तोला सोना और 5,500 रुपये चुराए थे। यह पूरी घटना सातारा के हाइवे के पास बॉम्बे रेस्टोरेंट परिसर में स्थित वास्तु प्लाज़ा बिल्डिंग में घटी।
वेदांत के परिजनों ने स्वीकार किया कि वह पहले भी चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। उन्होंने बताया कि वह चार-चार दिन घर से गायब रहता, रात में दोस्तों के साथ घूमता और अक्सर पुलिस की गाड़ियां उनके घर तक आती थीं। परिवार उसकी हरकतों से परेशान था और समाज में लगातार बदनामी झेल रहा था।
यह घटना न सिर्फ सातारा में बल्कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
