औरंगाबाद में बड़ा हादसा : पिनाकेश्वर महादेव दर्शन से लौट रहे श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर खाई में गिरा, 2 महिलाओं की मौत, 24 घायल

औरंगाबाद जिले के कन्नड़ तालुका के खामगांव गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। पिनाकेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर अचानक घाट की खाई में जा गिरा। इस हादसे में दो महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए। घायलों में से एक 14 वर्षीय बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृत महिलाओं की पहचान कांताबाई नारायण गायके (50, निवासी खामगांव, कन्नड़) और कमाबाई जगदाळे (65, निवासी जानेफळ, वैजापुर) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल बच्ची का नाम सोनाली आप्पा राऊत (14, निवासी खामगांव) है, जिसका इलाज औरंगाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
घायलों में चेतन प्रकाश कवडे (10), प्रतिक्षा प्रकाश कवडे (12), माया प्रकाश कवडे (32), आप्पा सोपान राऊत (35), श्रावणी आप्पा राऊत (8), वर्षा आप्पा राऊत (32), कल्याणी राजेंद्र कवडे (20), साई विजय कवडे (11), प्रतिक्षा विजय कवडे (16), आदित्य योगेश कवडे (7), प्रगती सोमनाथ कवडे (11), दिलीप डिगंबर गायके (30), योगेश अशोक कवडे (33), पंकज गोरखनाथ कवडे (35), विजय दादा कवडे (42), पारसनाथ राऊत (42), स्वाती पारसनाथ राऊत (19), मनीषा पारसनाथ राऊत (38), बालिका दिलीप गायके (30), माऊ दिलीप गायके (10), चिऊ दिलीप गायके (12), सुवणा संदीप गायके (31), मावडी संदीप गायके (9) शामिल हैं। इन सभी का इलाज औरंगाबाद, शिऊर बंगला और बोलठाण के अलग-अलग निजी अस्पतालों में चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, श्रद्धालु आप्पा राऊत के छोटे ट्रैक्टर से दर्शन कर लौट रहे थे। घाट के पायथ्य के पास आते ही अचानक ट्रैक्टर के ब्रेक फेल हो गए और चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। ट्रैक्टर सीधे खाई में जा गिरा और एक पेड़ में फंसकर रुका।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस निरीक्षक दिगंबर भदाणे, हवलदार भास्कर बस्ते और कॉन्स्टेबल परमेश्वर श्रीखंडे ने मौके पर बचाव अभियान चलाकर सभी घायलों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
डॉक्टरों के अनुसार, घायलों में से 23 लोगों की स्थिति स्थिर है, जबकि सोनाली आप्पा राऊत नाम की 14 वर्षीय बच्ची की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
