Breaking NewsCrime NewsMaharashtra

जलगांव में 26 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या, धारदार हथियारों से किया गया हमला

जलगांव: पिछले कुछ महीनों से जलगांव जिले में हत्या की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। मामूली विवाद के चलते युवाओं की जान जा रही है। ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली वारदात सोमवार तड़के सामने आई, जब 26 वर्षीय युवक की वीज वितरण कार्यालय के पास 6 से 7 हमलावरों ने बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम विशाल उर्फ विक्की रमेश मोची (26) है। बताया जा रहा है कि तड़के करीब 3 बजे वह अपने दो दोस्तों के साथ इलाके में बिजली न रहने की शिकायत दर्ज कराने के लिए वीज वितरण कार्यालय (एमएसईबी) की ओर जा रहा था।

इसी दौरान बेंडाले चौक स्थित वीज वितरण कार्यालय के पास 6 से 7 अज्ञात हमलावरों ने उस पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल विशाल की मौके पर ही मौत हो गई।

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद जिलेपेट पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल हत्या किस कारण से की गई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button