हनीट्रैप गैंग का बड़ा भंडाफोड़ – यूपी पुलिस का जवान निकला गैंग का हिस्सा, एक आरोपी फरार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना कटघर पुलिस ने हनीट्रैप कर रंगदारी वसूलने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चौथा आरोपी अब भी फरार है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस गैंग में यूपी पुलिस का एक जवान भी सक्रिय रूप से शामिल पाया गया है।
👉 कैसे हुआ खुलासा?
संभल के रहने वाले एक शख्स ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि कुछ लोग उसे हनीट्रैप में फंसाकर बलात्कार के झूठे केस की धमकी देकर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं। पहले ही उससे 35 हजार रुपये वसूले जा चुके थे। शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया और एसएसपी के आदेश पर विशेष टीम बनाई गई।
👉 गिरफ्तार आरोपी
- मो. फैसल पुत्र हनीफ, निवासी रहमत नगर, थाना कटघर
- मिर्जा रिजवान बैग (यूपी पुलिस का जवान) पुत्र मिर्जा जमाअत बैग, निवासी थाना शाहाबाद, रामपुर
- इकरा पत्नी फरजन अली, निवासी थाना कटघर, मुरादाबाद
👉 फरार आरोपी
- बाबर पुत्र शहजादे आलम, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
👉 पैसों का लेन-देन और सबूत
गिरफ्तार फैसल से 8,000 रुपये नकद और इकरा से 2,500 रुपये बरामद किए गए। जांच में खुलासा हुआ कि वसूली गई रकम में से 14,000 रुपये हेड कांस्टेबल रिजवान के एसबीआई खाते में ट्रांसफर किए गए थे।
👉 गिरोह का संगठित नेटवर्क
मुख्य आरोपी फैसल के खिलाफ पहले भी मझोला और मैनाठेर थानों में गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि यह गैंग सुनियोजित तरीके से हनीट्रैप का जाल बिछाकर लोगों से मोटी रकम ऐंठता था।
👉 पुलिस टीम की सराहना
गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली कटघर थाना पुलिस की टीम में उपनिरीक्षक विनीत कुमार, उपनिरीक्षक वीरबोस, हेड कांस्टेबल विकास, कांस्टेबल अंचुल तोमर, कांस्टेबल भारत और महिला कांस्टेबल शीतल शामिल थे। पुलिस अधिकारियों ने टीम की तेजी और प्रोफेशनल अंदाज की सराहना की है।
यह मामला सिर्फ हनीट्रैप गैंग की असलियत ही नहीं उजागर करता, बल्कि यह भी बताता है कि किस तरह अपराधियों की मदद में खाकी वर्दी तक शामिल हो सकती है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश और गैंग के बाकी नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
