सिल्लोड: बिना पानी की शराब पीने की शर्त बनी मौत का कारण, एक की जान गई, दूसरा अस्पताल पहुंचा

सिल्लोड तालुका के पिंपलगांव पेठ में रविवार (17 अगस्त) को शराब पीने की अजीबोगरीब शर्त ने दो दोस्तों की जिंदगी पर कहर ढा दिया। पिंपलगांव पेठ के रोजंदारी पर काम करने वाले मजदूर मित्र कैलास सांडू फुले (32) और कौतिक नारायण गुंजाल (36) ने पाणी न मिलाए बिना शराब पीने की शर्त लगाई।
दोनों सुबह करीब 11 बजे मुठाड़ फाटे पर स्थित एक ढाबे पर पहुंचे, जहां अवैध शराब बेची जा रही थी। वहां दोनों ने दो-दो क्वार्टर शराब मग में उंडेलकर यह तय किया कि कौन बिना पानी मिलाए पूरी बोतल पी सकता है। दोनों ने एक ही सांस में शराब गटक ली।
कुछ ही देर में दोनों की तबीयत बिगड़ गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें सिल्लोड उपजिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद कौतिक गुंजाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि कैलास फुले की हालत गंभीर थी। उसे निजी अस्पताल में इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
पुलिस ने इस घटना की अकस्मात मृत्यु के रूप में सिल्लोड ग्रामीण थाने में केस दर्ज किया है। मृतक कौतिक अपने पीछे पत्नी, दो बेटे, एक बेटी, माता-पिता, दो भाई, भाभी और एक बहन को छोड़ गया है।
