औरंगाबाद: जामनेर में सुलेमान की मॉब लिंचिंग से मचा बवाल, समाजवादी पार्टी ने सरकार को घेरा, कहा– न्याय दो वरना सड़क पर उतरेंगे!

औरंगाबाद: जलगांव जिले के जामनेर में हुई सुलेमान की अमानवीय मॉब लिंचिंग की घटना ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना को समाजवादी पार्टी ने न सिर्फ एक परिवार पर बल्कि संपूर्ण समाज की अंतरात्मा पर हमला बताया है। पार्टी ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री महाराष्ट्र राज्य को विभागीय आयुक्त औरंगाबाद के माध्यम से निवेदन सौंपते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को उचित मुआवज़ा देने की मांग की है।
समाजवादी पार्टी औरंगाबाद ने अपने निवेदन में कहा है कि —
- इस अमानुष हत्या कांड में शामिल सभी दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
- जांच तेजी से पूरी कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाई जाए।
- पीड़ित सुलेमान के परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता और सरकारी मुआवज़ा दिया जाए।
- ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए राज्य सरकार ठोस और दीर्घकालीन कदम उठाए।
पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने त्वरित और सख्त कदम नहीं उठाए तो समाजवादी पार्टी औरंगाबाद संविधानिक मार्ग से आंदोलन करेगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए अंत तक संघर्ष करेगी।
निवेदन पर समाजवादी पार्टी औरंगाबाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अजमत खान मुनीर खान, महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव अब्दुल रऊफ, प्रदेश सचिव मोहम्मद रियाजोदीत देशमुख, औरंगाबाद महानगर अध्यक्ष शेख अय्युब पटेल, जिल्हा महिला अध्यक्ष प्रीति दुबे, महिला महानगर अध्यक्ष सीमा मैडम, महानगर प्रमुख महासचिव शेख शोएब, महानगर महासचिव अयाज खान, महानगर कोषाध्यक्ष शेख क्रैय्यूम, युवा महानगर अध्यक्ष सलमान मिर्झा, अॅड. शेख गुफरान अहमद तथा सोशल मीडिया अध्यक्ष शेख इम्रान समेत कई पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किए हैं।
पार्टी ने इस घटना को महाराष्ट्र की सामाजिक सौहार्द पर एक काला धब्बा बताते हुए इसे राज्य के लिए एक चेतावनी कहा है और मांग की है कि यह घटना आख़िरी साबित हो।
