Breaking NewsMaharashtra

जलगांव: खेत में करंट से बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, शव ले जा रही एंबुलेंस भी रास्ते में खराब

जलगांव जिले के एरंडोल तहसील के वरखेड़ी शिवार में वन्यजीवों से फसल की सुरक्षा के लिए लगाए गए तारों के कुंपन में विद्युत प्रवाह छोड़ा गया था। इसी तारों के संपर्क में आने से करंट लगकर एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने सभी शवों को जलगांव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मृतकों की पहचान विकास रामलाल पावरा सोलंकी (30), उनकी पत्नी सुमन विकास पावरा (23), पुत्र पवन विकास पावरा (4), पुत्री कतल विकास पावरा (3) और विकास पावरा की 65 वर्षीय सास के रूप में हुई है। मृतक परिवार खेतिहर मजदूर था और मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के खकनार गांव का निवासी था। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन मध्य प्रदेश से जलगांव के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस ने जानकारी दी है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

एंबुलेंस बीच रास्ते में बंद पड़ी
पांचों शवों को लेकर पुलिस ने जिला शासकीय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जलगांव के लिए एंबुलेंस रवाना की। लेकिन बीच रास्ते में ही शवों को ले जा रही एंबुलेंस बंद पड़ गई। ऐसे में दूसरी एंबुलेंस की मदद से खराब एंबुलेंस को खींचकर शवों को जिला अस्पताल तक पहुंचाया गया। जानकारी सामने आई है कि खराब हुई एंबुलेंस एक निजी संस्था की थी।

यह हादसा न केवल करंट से हुई मौतों के कारण, बल्कि शव ले जा रही एंबुलेंस की लापरवाही से भी चर्चा में आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button