औरंगाबाद हादसा: रेल पटरी पार करते समय दुचाकी सवार गणेश कापसे की ट्रेन से कटकर मौत

औरंगाबाद के करमाड क्षेत्र में लाडगांव टोल नाके के पास सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। 35 वर्षीय गणेश प्रभू कापसे (मूल निवासी – भायगव्हाण, तहसील घनसावंगी, जिला जालना, सध्या निवास – लाडगांव, औरंगाबाद) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार, गणेश कापसे अपनी पत्नी को कंपनी से घर लाने जा रहे थे। शेंद्र एमआईडीसी स्थित एक निजी कंपनी में पति-पत्नी दोनों काम करते थे। घर से निकलते समय गणेश ने लाडगांव टोल नाके के पास से एमआईडीसी जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार करने का खतरनाक रास्ता चुना। उन्होंने बाइक को पटरी पर चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन हल्की बारिश और अंधेरे की वजह से बाइक फिसलकर पटरी पर गिर गई। इसी दौरान उनका पैर रेल की पटरियों में फंस गया।
उसी समय जालना से औरंगाबाद की ओर आ रही ट्रेन वहां से गुजरी और गणेश कापसे ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
